Accessibility Options
Ashoka
 ಪ್ರಧಾನ ಮುಖ್ಯ ಆಯುಕ್ತರ, ಕೇಂದ್ರ ತೆರಿಗೆ, ಬೆಂಗಳೂರು ವಲಯ  
 प्रधान मुख्य आयुक्त, केंद्रीय कर, बेंगलुरु अंचल 

THE PRINCIPAL CHIEF COMMISSIONER OF CENTRAL TAX

BENGALURU ZONE KARNATAKA
CBIC

वस्तु एवं सेवा कर, बेंगलूर अंचल (बें.अं) में आपका स्वागत है

दिनांक 01.07.2017 से शुरू हुई बेंगलोर केंद्रीय कर अंचल, जो भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अधीन कार्यरत है, वह कर्नाटक राज्य में वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिनियम 1944 एवं वित्त अधिनियम 1944 के प्रशासन के लिए क्षेत्रीय केंद्रीय कर प्राधिकरण है । अभी तक इस अंचल को बेंगलूर केंद्रीय उत्पाद शुल्क अंचल नाम से माना जाता है जो बेंगलूर नगर, बेंगलूर ग्रामीण,कोलार, चिक्कबल्लापुर, रामनगरा, तुमकूर, चित्रादुर्गा, दावणगरे और हवेरी सहित 9 राजस्व जिलों के केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा कर संग्रहण संबंधी प्रशासनिक दायित्व निभा रहा था । केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क द्वारा बोर्ड दिनांक 22/6/2017 से किए गए पुन: संरचना के फलस्वरूप तत्कालीन मैसूर अंचल का विलयन बेंगलूर अंचल में कर दिया गया और वर्तमान में बेंगलूर अंचल का क्षेत्राधिकार संपूर्ण कर्नाटक राज्य पर है । वर्तमान में बेंगलूरु केंद्रीय कर अंचल के प्रमुख्ज, प्रधान मुख्य आयुक्त स्तर के अधिकारी है । इस अंचल के अधीन 8 कार्यकारी आयुक्तालय यानि बेंगलूर पूरब, बेंगलूर पश्चिम, बेंगलूर उत्तर, बेंगलूर दक्षिण, बेंगलूर उत्तर पश्चिम, मैसूरु, मंगलुरु एवं बेलागावी, 4 संपरीक्षा आयुक्तालय यानि संपरीक्षा बेंगलूर-1, संपरीक्षा बेंगलूर-2, मैसूरु संपरीक्षा, बेलागावी संपरीक्षा एवं 4 अपील आयुक्तालय यानि अपील-1 बेंगलूर, अपील-2 बेंगलूर, अपील मैसूरु, अपील बेलागावी कार्यरत हैं ।

श्री विनोद कुमार(भा.रा.से) प्रधान मुख्य आयुक्त, केंद्रीय कर, (बें.अ) का संदेश

वस्तु एवं सेवा कर, विभिन्ने स्टेाक होलडर्स के सहयोगपूर्ण प्रयास का वास्तविक परिणाम है । एक दशक की अवधि मे किए गए विचार विमर्श, चर्चा परिचर्चा और परामर्श के फलस्वरूप संबंधित विधि और कार्यवाहियो का सूत्र निर्माण हुआ है । वर्तमान में नये कराधान व्यवस्था के सफल कार्यांवयन हेतु, राज्य के क्षेत्रफल मे स्थित व्यापार की सुविधा और उपस्थित संरचनाओ को वस्तु एवं सेवा कर के क्रम में श्रेणीबद्ध करने के कार्य को सुनिश्चित कराने के लिए केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के कर्नाटक स्थित संरचनाओ को पुन: सृजित किया गया है । विभाग द्वारा वस्तु एवं सेवा कर के सफल कार्यांवयन के लिए अनुस्थापन में हुए आवश्यक संशोधन के क्रम में यह प्रतीत हुआ कि अंचल की वेबसाईट में व्यापार और उद्योग हेतु वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित और अधिक विषयवस्तु को शामिल किया जाना चाहिये।वस्तु एवं सेवा कर के बारे मे जागरुकता फैलाने के क्रम मे पहले से लिए गए कदमो जैसे, विज्ञापनों, सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन और करदाताओ को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए प्रत्येक कार्यालयो को सेवा केंद्र के रूप मे बदलना आदि के सिलसिले मे है । वेबसाईट में वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित सूचनाओं के अलावा क्षेत्राधिकार से संबंधित सूचना भी सुविधाजनक और उपयोगकर्ता के लिए अनुकूल रूप में उपलब्ध है।वर्तमान उपस्थित और नए करदाताओ की सुविधा के लिए, अंचल शीघ्र ही एक ऐप लांच करने वाला है।लगातार होनेवाले अंतरण के कारण संक्रमण काल के दौरान कई चुनौतियो का सामना करना पडता है। हम आशा करते है कि यह वेबसाईट और शीघ्र लांच होने वाले ऐप द्वारा इन परिवर्तनो का सामना करने मे मदद मिलेगी और यह प्रामाणिक जानकारी प्राप्त करने का एक झरना होगा जो आपको इस वस्तु एवं सेवा कर युग में सुगमता से कार्य करने के लिए सक्षम बनेगा ।अंचल मे कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी यह आश्वासन देना चाहते है कि व्यापार और उद्योग जगत को वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था में सुगमता से अंतरण होने में निरंतर संबल एवं सहायता प्रदान करेगें।

Read in English


Follow Us on Social Media

..TWITTER ICON  youtube facebook